सड़क सुरक्षा ध्यान रख चलो।
यातायात नियमो का पालन करो।।
लाल बत्ती न पर करो।
पीली पर गति को हल्का करो।।
हरी बत्ती पर निकल चलो।
सड़क चिह्नों का ध्यान धरो।।
कहाँ मुड़ना है, कहाँ नहीं।
गति कितनी हो, देखो तो सही।
फुटपात है पैदल के लिये।
यातायात है सभी के लिये।।
मत बजाओ हॉर्न, न करो ध्वनि प्रदूषण।
लाल बत्ती पे गाड़ी बन्द, कम होगा वातावरण दूषण।।
घर से समय पर निकलो, ना गाड़ी को तेज भगाओ।
अपनी और औरों की करो सुरक्षा, न मौत को गले लगाओ।।
~राधिका सोलंकी (ग़ाज़ियाबाद)