है बड़ा ऊंचा रुतबा उनका, नाम है जिनका भारतीय सेना। अपना सुख चैन गवाँ कर ,बॉर्डर पर तैनात रहना ।
 ना मौत का डर ,ना माथे पर शिकन ।
 खुशी-खुशी देश ही खातिर हो जाते हैं कुर्बान ।
 घर की याद को दिल में दफन कर ,तीज त्यौहार छोड़कर, देश के लिए हरदम रहते तैयार ।
यह होते बड़े जांबाज़ , यह होते बड़े दिलदार ।
 जिसने इनको जन्म दिया, उस मां को भी लाखों सलाम । आसान नहीं होता औरों की खातिर ,अपने बच्चे को कर देना कुर्बान।
  बाप की भी है बड़ी कुर्बानी,
  देश की खातिर जिसने अपने बच्चे की दे दी जवानी ।
 उन्हीं की वजह से तो सलामत है अपना देश ।
  उन्हीं की बदौलत चैन से सोता हर एक ।
   देखो ज़ाया ना जाने देना उनकी कुर्बानी !
  सिर्फ ज़ुबां तक ही ना रहे उनकी शुक्र अदायगी !
  उनके हयात और उनके बाद उनके परिवार की करना निगरानी ।
तुम्हारी इस छोटी सी फिक्र से उनका मन ना होगा भारी। अपने बड़े बलिदान के बदले उनको बड़ा सुकून देगी, 
छोटी सी ये करनी तुम्हारी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *