कठोर संघर्ष करते है
उनके त्याग ,समर्पण और
बलिदान के वजह से
हम देशवासी सुरक्षित रहते है
कँपकँपाती ठंड मे
तपती धूप मे
बारिश हो या आँधी तूफान
अपने फर्ज पर अडिग रहते है
मोह माया को तज कर
एक अच्छे साधक बनकर
अपनी तपोभूमि अपनी कर्मभूमि
अपनी धरती माँ के लिए
रज की मिट्टी मे मिलकर
चँदन से महकते है
शिल्पा मोदी✍️✍️