हार को जीत में बदलता है साहस,
आसमां में भी सुराख करता है साहस,
सीख चींटी से पर्वत उठाने की कला,
तूफानों में दरिया पार कराता है साहस।
मुश्किलें तो हिस्सा है इस जिंदगी का,
पर मुश्किलों से लड़ना सिखाता है साहस,
जीवन के कठिन से कठिन दौर में भी,
मुस्कुराहटों के साथ जीना सिखाता है साहस।
स्वरचित रचना
समस्तीपुर, बिहार