आज नई बहू घर मेरे आई
सास ने ले ली बड़ के बलाई
सास यू बोली सुन ले रानी 
घर मेरा है बेटा मेरा रहे 
ध्यान ये तेरा ।
सासु जी सब बातें समझ मैं गई
अब यह भी बता दो,
रहूं के नहीं ।
( सास )घर में  मेरी रहती सरकार 
(बहू) आपका पूरा हो गया अब व्यवहार
(सास) एक एक पत्थर जोड़ बनाया
(बहू ) तो फिर दहेज़ किस लिए मगाया ,
(सास),बेटा मेरी तरफ ही रहेगा 
( बहू ) वो भरतार मेरा ,मेरा रहेगा ,
(सास ) दूंगी नहीं मैं घर की चाबी 
(बहू)  दब के तो मां जी मैं न रहूंगी 
(सास) तेरे ससुर ने गांव बसाया 
( बहू) मेरे पिया ने  उसको सजाया 
(सास) सेवा मेरी करनी पड़ेगी 
(बहू ) सुन बुढ़िया तू अब यहां न रहेगी 
(सास) जोड़े तेरे दो दो हाथ 
घर तेरा , बेटा तेरा ,रहने दे हमे साथ ।।।
© रेणु सिंह राधे ✍️
कोटा राजस्थान
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *