मिल कर कोरोना को हराना है,
सबको एक दुसरे का साथ देना है,
घर पर ही रहना , हाथ किसी से नहीं मिलाना,
चेहरे पर मास्क लगना है, हाथों को बार बार धोना है,
एक वायरस ने दुनिया को मिटाने की ठानी है,
खौफनाक मंजर है,, दुनिया पिंजरे में फसी है,
हाहाकार मचा है अपने बिछड़े है कितने,
कितने लोग बेरोजगार हुए, घर से दुर हुए,
फिर भी वीरों ने हिम्मत नहीं हारी,
जिन्होंने जीवन आसान किया, सबको मान दिया,
डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मी या सैनिक ,
खुद को खतरे में डाल कर, जग का सम्मान किया,
धन्यवाद है उन सबको जिन्होंने जीवन आसान किया,
हम सबको नया जीवन दान दिया ।