जीवन में प्रत्येक व्यक्ति सफल होना चाहता है, लेकिन सफलता का मार्ग आसान नहीं है तो असंभव भी नहीं है। देखने में आता है कि कठिन परिश्रम के पश्चात भी कई बार लोग सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। सफल जीवन हर व्यक्ति का पहला सपना होता है। यह सपना आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता। इसे हासिल करने के लिए व्यक्ति को एक मूल्य चुकाना पड़ता है। जी हां ,सफलता हासिल करने के लिए व्यक्ति को कुछ विशेष सूत्र अपनाने होते हैं। जीवन में सफल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमतानुसार प्रयास करता ही है।फिर भी कई लोग अपने प्रयासों में विफल हो जाते हैं। ऐसे में मैं यहाँ पर अपने अनुभव एवं विचाराधारा कुछ ऐसे सूत्र बता रही हूँ ।संभव है कि सफलता मार्ग के लिए कारगर साबित हो सकें।
1. हमेशा खुश रहें दूसरों को भी खुश रखें- जीवन में सफलता हासिल करने के लिए दूसरों को खुश रखना जरूरी होता है। चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति खुद भी खुश रहता है और दूसरों को भी खुश रखता है, वह जीवन में जल्दी सफलता हासिल करता है।
2. कार्य पूरे उत्साह और लग्न से करें- कहते हैं कि इंसान को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए काम को पूर्ण निष्ठा,लगन और उत्साह से करना चाहिए। जो व्यक्ति अपने काम और लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पी होता है उसे जल्दी सफलता प्राप्त होती है।
3. समय के पाबंद रहें- किसी भी काम में सफलता पाने के लिए समय नियोजन अति आवश्यक है। जब तक आप समय के पाबंद नहीं होंगे तब तक आप जीवन में सफल नहीं हो सकते हैं।वक्त किसी की प्रतीक्षा नहीं करता ह इसके अतिरिक्त व्यक्ति को काम में आज-कल पर टालमटोल तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
4. सकारात्मक रहें- कहा गया है कि अँधेरे में रास्ता दिखाने के लिए एक दीपक ही पर्याप्त होता है। विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच रखने वालों को सफलता हासिल होती है।
5. कभी दूसरों की नकल न करें – अकाट्य सत्य है कि भेड़चाल में चलने वाले लोगों को कभी सफलता हासिल नहीं होती है। इसलिए किसी भी काम को करने या उसमें सफलता पाने के लिए दूसरों की नकल कदापि नहीं करनी चाहिए। अपने मन-मस्तिष्क के द्वार सदैव खुले रखें।
सबसे बड़ी बात है कि अपने आराध्य और परिश्रम पर भरोसा रखते निरन्तरता से सोपान दर सोपान बगैर पीछे मुड़े बढ़ते जाइए कोई शक्ति नहीं है कि सफलता आपके चरण न चूमें।
धन्यवाद!
लेखिका-
सुषमा श्रीवास्तव
मौलिक विचार ,सर्वाधिकार सुरक्षित, रुद्रपुर, उत्तराखंड।