जितना चाहे कर ले ए ज़िन्दगी सितम हम पे
दुनिया के हर मुश्किल से हमें लड़ जाना है
पार करके हर तकलीफो की दरिया ज़िन्दगी मे
अपने सफलता का आसमान एक दिन हमें पा लेना है
कितना भी ले इम्तेहान ये ए ज़िन्दगी हम से
डरना नहीं है हमें हर चुनौती को डट कर सामना करना है
आंख बंद कर चल पड़ेगे काँटों भरे राहो पर भी जो
अपने सफलता का आसमान एक दिन हमें पा लेना है
तोड़ न पायेंगे ये रीत व दुनियादारी इस हौलसे को हमारे
पँख लगाए आत्मविश्वास की उस गगन तक उड़ जाना है
सच करना है हर ख्वाब इस ज़िन्दगी का जो हमें
अपने सफलता का आसमान एक दिन हमें पा लेना है
क्यूँ घबराये हम डरगिश के इन अंधेरों से
दो पल का मेहमान है इसे तो पल मे गुज़र जाना है
होगा उदय कामयाबी की सूरज का हमारे जीवन मे
अपने सफलता का आसमान एक दिन हमें पा लेना है
ठान लिया है हमने जो इस दिल मे अपनी तो
ज़िन्दगी के हर मुकाम को हमें हासिल कर लेना है
रखे जो विश्वास खुद पर मंज़िल होंगी पैरो मे हमारी
अपने हिस्से की खुशियों का महफिल हमें एक दिन सजाना है
झूम कर लहराना है हमें बहारों के झूले की तरह
सर्दियों के ठंडी ओस बनके हर दिलो मे पिघल जाना है
ए खुदा देना साथ इस रंजिशे भरी जहाँ मे नैना की
अपने सफलता का आसमान एक दिन जो हमें पा लेना है……!!
🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲🌻🌲
नैना…. ✍️✍️