सुनो गौर से दुनिया वालो
सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करना !
ध्यान से सड़क तुम पार करना
जल्दीबाजी में कभी ना रहना !!
वरना तेरी बन जायेगी कहानी
कभी न करना अपनी तुम मनमानी!!
लाल बत्ती पर रुक जाना
पीली हो तो तत्पर रहना!
हरी देखते तुम चल देना
दाएं बाएं नजर तुम रखना !!
वरना पड़ेगा अपने मुंह की खानी कभी न करना अपनी तुम मनमानी !!
दो पहिए पे हेलमेट लगाओ
पीछे वालो को भी बताओ !
गति को अपने जरा संभालो
सर्विसिंग, पी यू सी,बराबर करवाओ!!
वरना न हो जाए कोई अनहोनी
कभी न करना अपनी तुम मनमानी!!
कार में सीट बेल्ट लगाओ
आगे बैठे जो हैं लगाओ!
साइड ग्लास को सेट कर लो
मोबाइल को साइड में रखो!!
बड़ी मुश्किल से मिलती ये जिंदगानी
कभी न करना अपनी तुम मनमानी!!
शराब पीकर गाड़ी ,तुम न चलाना
जोर से गाने मत तुम सुनना!
सोच समझ कर हॉर्न बजाना
ध्वनि प्रदूषण मत फैलाना!!
बस इतना करना खुद पर मेहरबानी
कभी न करना अपनी तुम मनमानी!!
पैदल वालो तुम भी सुनना
फुटपाथ पर ही तुम चलना!
जल्दी में रास्ता पार न करना
चारो तरफ देख के चलना !!
बस इतनी तुमको बात मुझे बतलानी
कभी न करना अपनी तुम मन मानी!!
पूनम श्रीवास्तव
नवी मुम्बई
महाराष्ट्र