नमन जांबाज़ वतन के तुमको बारम्बार करती हूँ,
माँ भारती के लाल तुम, तुम पर गर्व करती हूँ,
मिटा तम घोर भारत का तुम्हारे शौर्य के आगे,
अश्रुजल दृग छलकता है विदा मैं तुमको करती हूँ।
था वो नायाब हीरा देश की बलि चढ़ गया देखो,
अमर इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में सज गया देखो,
पराक्रम,धैर्य, साहस, शौर्य देशभक्ति की निशानी है,
सितारा हिन्द का फिर से गगन में सज गया देखो।
@अक्षरा