संसद से लेकर विधान सभाओं में शोर
सडक़ जाम कर बैठे अराजकों का शोर
हारने वालों का ईवीएम हैकिंग का शोर
रैल , सभा , प्रदर्शनों में नेताओं का शोर
कार, बस, ट्रक से निकलने वाला शोर
रेल, जेट, विमान, जहाज, स्टीमर का शोर
टीवी पर चलने वाली बहसों का शोर
अजान, प्रार्थना में लाउडस्पीकर का शोर
मौहल्ले में रोज रोज के झगड़ों का शोर
पति पत्नी की तकरार से पैदा होता शोर
इस शोर में कहीं दब के रह गई है खामोशी
अनावश्यक, अनुपयोगी, अनंत हैं ये शोर
अब तो समझो, कितना हानिप्रद है ये शोर
मौन साध लो थोड़ा तो थम जाये ये शोर
हरिशंकर गोयल “हरि”