शून्य भी हमें बहुत कुछ सिखाता है
एकता का सन्देश दे कीमत बताता है
अकेला हो ने पर जिसकी कोई कीमत नहीं
पर किसी अंक के साथ मिले तो
शुन्य का भाव बढ़ जाता है
शून्य का सम्बंध भी हर जगह जुड़ा है
क्रिकेट में देखो तो शून्य पर आउट
हो जाने पर कितनी जिल्लत होती है
वैसे ही परीक्षा के परिणाम में भी
शून्य का आना जैसे जीवन को
ही शून्य कर जाता है
एक शून्य का अर्थ है खालीपन
या यूँ कह सकते हैं भावविहीन
तो हमें अकेले शून्य की तरह नहीँ
बल्कि किसी अंक के साथ लगे शून्य
की तरह ही होना चाहिए
जिससे अपना भी मान बढ़ जाये….
नेहा शर्मा