शायर की जुबां में बोलूं अगर, संसार है मेरा दीवाना।
इंसान मैं बनकर बात करूं, रूठेगा सारा जमाना।।
शायर की जुबां में बोलूं —————————–।।

ऐसे भी मिले हैं मुझको यहाँ, जो करते हैं बातें अमन की।
चेहरे वो बहुत महशूर है, जो करते हैं खेती अनल की।।
मैं करता नहीं उनकी तारीफ, जिनका है शौक सबको ठगना।
शायर की जुबां में बोलूं ———————————–।।

नाराज नहीं दिलवालों से, कहता हूँ तुम खूब प्यार करो।
जज्बात मगर दिल के समझो, मोहब्बत में तुम इकरार करो।।
गर प्यार तुम्हारा जायज है, लिखूंगा तुम्हारा अफसाना।
शायर की जुबां में बोलूं ——————————।।

इन वेश बदलने वालों से, हे जगवालों जरा दूर रहो।
मत पास बिठाओ गद्दारों को, इनकी सोहबत से दूर रहो।।
हाँ, अमर सिर्फ वो ही होगा, जिसका है हिंदुस्तानी बाना।
शायर की जुबां में बोलूं ——————————–।।

शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

Spread the love
Gurudeen Verma

By Gurudeen Verma

एक शिक्षक एवं साहित्यकार(तहसील एवं जिला- बारां, राजस्थान) पोस्टेड स्कूल- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया, तहसील- पिण्डवाड़ा, जिला- सिरोही(राजस्थान) 2900 से ज्यादा रचनायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *