देखो भाई, ये वो लड्डू है जो पूरा खाया भी नहीं जा सकता और ना ही थूका जा सकता है🤭🤭🤭🤭 इसे तो जो नहीं खाता वो ही सुखी है🤗🤗🤗 क्योंकि जिसने खा लिया उसका तो भगवान भी साथ छोड़ देता है😱😱😱😱 भगवान भी कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि जा भाई, अब तो तेरी रक्षा मैं भी नहीं कर सकता🥴🥴🥴
अब जो नहीं खाते इस लड्डू को वो दूसरों को बहुत ललचाई नज़रों से देखते हैं👀👀👀 सोचते हैं कि ये कितना सुखी है, जीवन में एक लाइफ पार्टनर हैं जो हर बुरे वक़्त में काम आता है🤒🤒🤧🤧 अरे दोस्त, तुम्हें नहीं पता कि लाइफ पार्टनर के आते ही बुरा वक्त शुरू हो जाता है🕰️ दि काउंट डाउन बिगिंस🕧
शादी के बाद आज़ादी से उड़ने वाले स्वच्छंद पंछी🕊️🕊️🕊️ अपने आप को स्वयं ही पिंजरे में कैद कर देते हैं और वो गाना है ना हमें दिल में बंद कर लो💕💕💕 और दरिया में फैंक दो चाबी🔑🔑 उस गाने पर अमल करना प्रारंभ कर देते हैं🤭🤭🤭
जब उस कैद से निकलना चाहते हैं तो अपनी फूटी किस्मत को रोते हैं कि चाबी तो गाना सुनकर दरिया में फैंक दी थी। अब ताला कैसे खोलें🔒🔒🔒
वैसे कुछ महान लोग इस लड्डू को पूरा निगलने की हिम्मत भी रखते हैं। शादी की गोल्डन जुबली साथ में मनाते हैं🌹🌹🌹 ऐसे कपल्स के लिए मेरे दिल में बहुत आदर है🙏🙏 सैल्यूट है उनके जज्बे को। जीना-मरना, लड़ना-झगडना, रूठना- मनाना, सब पच्चास सालों से एक साथ करते आए हैं😍😍ज़ाहिर है ये लड्डू उन्हें हज़म हो गया🥳🥳🥳🥳🥳
पर ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ज़ल्दबाज़ी में बिना सोचे समझे ये लड्डू खाने के लिए उतावले तो हो जाते हैं पर उन्हें ये लड्डू हज़म नहीं हो पाता 🙄🙄🙄और शादी के पच्चास साल तो छोड़ो पच्चास हफ्ते भी साथ नहीं रह पाते☹️☹️☹️☹️
इसलिए मेरे हिसाब से जिस किसी को भी इस लड्डू को ट्राई करना है अपने रिस्क पे करें🤗🤗🤗 हज़म हो जाए तो बढ़िया और ना हो तो…. कृपया भगवान को याद ना करें, वो भी इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकते😝😝😝😝
🙏
आस्था सिंघल