🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नमन उन देश के वीर दीवानों को,
हो गए जो शहीद,उन परपरवानों
को,
कि नहीं परवाह कभी तन मन की—
एक ही ख्वाहिश थी जीवन की,
कर दिए प्राण निछावर—
देश के वीर जवानों ने,
ना कोई ख्वाहिश जीवन की,
मर मिटे सरहद बचाने में,
उनका देश की रक्षा में—
जीवन संपूर्ण गुजरता है,
ना परिवार की चिंता करते हैं,
दिल देश के लिए, धड़कता है,
मेरे अमन पसंद वीर, ये कहते हैं—
नस नस में तिरंगा रहने दो,
मत बांटो हमको मजहब में,
मेरे दिल में तिरंगा रहने दो,
शगीता वर्मा ✍✍