वह लड़की , जो छ लि गई
आंख मूंद कर जिसने
प्यार पर अपने किया विश्ववास
और बदले में मिला
उसेमृत्यु का उपहार
हैवानियत और दरिंदगी की
पार हो गई हद सारी
जीती जागती एक लड़की
टुकड़ों में तब्दील हो गई
प्यार करने की उस को
मिली सजा जान देकर
कीमत चुकाई घर वालो के प्यार को ठुकरा
एक अनजान पर । किया विश्वास
जिसने अपना तन मन धन
सब उस पर वार कर
साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया
क्या?यही उसका कसूर था
जिसकी उसको मिली सजा?
उसने तो प्यार किया
किंतु बदले में धोखा मिला
मात्र दिल से ही नही
थोड़ा दिमाग से काम लो
सिर्फ दिल की मत सुनो
जांचपरख कर ही बढ़ो
माना कि प्यार अंधा होता
नजर नहीं आता कुछ
लेकिन जब धोखा खाता तो
सुनो बड़ो की बात
अनुभव है उनके पास
ऐसे ही तो नही करते
वोरोकटोक और मना।