भयानक अंधेरी रात में एक लड़की बेतहाशा भागे जा रही है , शायद किसी से डर कर भाग रही है । उसने घुटने तक साड़ी पहन रखी है और पैरों में पुराने जमाने की पायजेब पहनी हुई है । पहनावे से किसी कबीले कि जान पढ़ रही है । भागते – भागते अचानक वह किसी मंदिर के प्रांगण में प्रवेश कर आसमान कि तरफ देखकर कहती हैं – तुम मुझे कभी नहीं पा सकते ना इस जन्म में और ना ही किसी और जन्म में ….
इतना कह कर वह लड़की मंदिर में बने तालाब में कूद जाती हैं …..
और हमेशा की तरह यह सपना देखते हुए सोनाली डर कर जाग जाती है । सोनाली जब 10 साल की थी तभी से उसे ये डरावने सपने दिखाई देने लगे हैं और अभी तक ये सिलसिला चल रहा है ।
डर कर अचानक उठने के कारण सोनाली कि सांसें तेज चलने लगी थी , तभी अचानक सोनाली की मां कि आवाज आई –
सोनाली उठो बेटा ऑफिस नहीं जाना क्या ? जाना है मां बस थोड़ी देर में आई … ये कह कर सोनाली फ्रेस होने बाथरूम में जाने लगी | करीब आधे घंटे में तैयार हो कर सोनाली रूम से बाहर आई |
अभी सोफे पर बैठ कर वो चाय पी रही थी और उस सपने के बारे में सोच ही रही थी कि मां ने कहा – कोई परेशानी है क्या बेटा |सोनाली – नहीं मां ऐसी कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं|
मां सोनाली के पास बैठते हुए बोली , तेरे लिए एक रिश्ता आया है !
एक लिफाफा देते हूए बोली इसमें लड़के कि तस्वीर है | देख कर बताओ फिर आगे बात बढ़ायगें |
सोनाली – मुझे नहीं देखनी किसी भी लड़के कि फोटो तुम तो जानती हो ना मां कुछ महीने में मेरे साथ अजीबोगरीब घटनायें हो रही है |
जो भी लड़का मुझे पंसद करता है उसके साथ कुछ बुरा हो जाता है |
पहली बार जब एक लड़का मुझे देखने आया था | उसने और उसके घर वालों ने मुझे पंसद कर लिया था और वापस उनके घर जाते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया | मरते -मरते बचे सब | कुछ दिनों बाद उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया ये बोल कर कि मैं मनहूस हूं |
कितनी बार ऐसा हो चूका है मेरे साथ … प्लीज आप मेरी शादी की बात मत करिये | अगर ईश्वर ने चाहा तो मेरी शादी जरूर होगी लेकिन अभी इस बारे में कोई बात मुझे नहीं करनी | तभी
एक धीमी सी आवाज सोनाली के कान में आई तुम मेरी हो श्यामली… आवाज सुनकर सोनाली हाथ के हाथ से चाय कि प्याली छूट के नीचे गिर गई और वो डर से कांपने लगी |
सोनाली को एक ही सपने बार बार क्यों आते है ? उसने जो आवाज सुनी वो महज गलतफहमी या हकीकत जानने के लिए इस कहानी का अगला भाग जरूर पढ़े |
क्रमश:
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *