दल बदलू नेता सारे , घर घर करें प्रचार ।
वोट हमको ही दीजिए , बदल देंगे संसार ।।
जनता भी है कम नहीं , समझे निज अधिकार ।
वोट उसको ही देगी , जो हो ईमानदार ।।
एक एक वोट अमूल्य है , कर ले सोच विचार ।
गलत गया तो हो गया , देश का बँटाधार ।
नेताओं के वादों पर , कौन करे एतवार ।
आज दिखा सो दिख गया , फिर दिखे न घर-द्वार ।
मीरा सक्सेना माध्वी
नई दिल्ली