पर पहले, पहले के रिश्तो को तो निभाओ।
 एक वैलेंटाइन अपनी मां को बनाओ 
उसके खुरदरे हाथों को चूमों
रोटियों से पड़े फफोलों को सहलाओ ,
आज के दिन उसकी ममता के लिए कृतज्ञ हो जाओ।
 तब वैलेंटाइन डे जरूर मनाओ ।
।एक वैलेंटाइनअपने बूढ़े पिता को बनाओ
 पहनता रहा घिसे हुए कपड़े तुम्हारी खातिर 
 उसे एक नया उपहार तो दिलाओ।
 उसके झुके हुए कंधों को शान से ऊपर उठाओ।
 तब वैलेंटाइन डे जरूर मनाओ ।
एक वैलेंटाइन अपनी बहन को बनाओ
 एक गुलाब उसे प्यार से दे आओ 
उसके राखी वाले हाथों से ढेरों दुआएं पाओ
रहूंगाहमेशा साथ तेरे यह एहसास उसे पल-पल कराओ
 तब वैलेंटाइन डे जरूर मनाओ ।
एक वैलेंटाइन अपनी पत्नी को बनाओ 
जो सब कुछ छोड़ तुम्हारी खातिर तुम्हारे पास आई
 उसके किए की जिंदगी में नहीं है कोई भरपाई 
सुख-दुख, गम खुशी सब साथ निभाएंगे ,उसे यह तो बताओ 
तब वैलेंटाइन डे जरूर मनाओ ।
रखो संस्कारों की धरोहर को अपने पास
 इनकी अहमियत है जिंदगी में बहुत खास 
प्रेम ,इश्क, लव खुदा की नेमत है 
इसके नाम पर गंदगी मत फैलाओ 
तब वैलेंटाइन डे जरूर मनाओ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *