लाख छुपाने के बावजूद भी
न जाने क्यों ये सफेद बाल
बार बार दिख जाते है !
दुनिया भर के आजमाए नुस्खे
क्यों फीके पड़ जाते है !!
कहते है सफेद बाल बूढ़े होने का प्रमाण है!
मैं तो कहती हूं ये अनुभवों का आधार है!!
ऐसा मानते है सफेद बाल
बूढ़े होने की निशानी है!
मत छुपाओ इन्हे तुम अब
इनकी भी अपनी कहानी है!!
चार सफेद बाल हजार काले
बालों पर भारी हो जाते है !
कद्र करो इनकी ये
अनुभवी कहलाते है!!
आजकल मिलावटी खान पान भी सफेद बालों की निशानी है!
आज बच्चों की बचपन में ही
छीन जाती जवानी है!!
सोच बदलो अपनी तुम
नजरिया भी बदल डालो!
स्वागत करो सफेद बालों का
इन्हे न तुम रुसवा करो!!
जैसे लहराते हो काले बालों को
इनको भी तुम लहराओ !
धवल चांदनी सी इन पर तुम
इतराओ और इठलाओ!!
पुनम श्रीवास्तव