1971 में इन्होने अकेले पाकिस्तान के जेट मार गिराए थे… इनके नाम पर डाक टिकट भी जारी हुआ था और ये वायुसेना के इकलौते वीर जवान है जिनको परमवीर चक्र दिया गया।
परमवीर की शान हो आप
बहादुरी की मिसाल हो आप
धूल चटाई अकेले दुश्मन को जिसने
वायु सेना के निर्मल सितारे हो आप
ज़ब ज़ब पढ़ती आपके बारे
यही संदेश दे जाते हो आप
डरो नहीं, वीर बनो
साहस का अनुपम तीर बनो
कर्म से अपने हटो नहीं
चाहे ना हो अस्त्र कोई
चाहे ना हो शस्त्र कोई
चाहे लड़ना पड़े अकेला
चाहे हो दुश्मन का मेला
फिर भी तुम डरो नही,
कर्म से अपने हटो नहीं
चाहे आये आँधी, तूफ़ान कई
भारत माँ की रक्षा का दायित्व यही…
वायु के वेग से हो आप
भारत माँ के प्रहरी आप
शौर्य का परचम जिसने लहराया
वही निर्मल सौम्य शख्सियत हो आप
परमवीर की शान हो आप
अकेले मार गिराए षट विमान दुश्मन के
वही निर्भय रणबांकुर हो आप
मुरीद हुआ दुश्मन भी
जिसकी बहादुरी का
वायु सेना के एकलौते
परमवीर सम्मान हो आप
भारत माँ की शान हो आप
मेरे लिए अमर जवान हो आप
परमवीर की शान हो आप
बहादुरी की मिसाल हो आप
कोटि कोटि नमन परमवीर चक्र से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेंखों 🙏🙏🙏🙏
स्वरचित रचना
निकेता पाहुजा ✍️
रुद्रपुर उत्तराखंड