माँ शारदे कहाँ, तू वीणा बजा रही हैं-2
किस मंजु ज्ञान से तू, जग को रिझा रही हैं-2
किस भाव में भवानी तू मप्र हो रही हो-2
विनती हमारी माता तू क्यों न सुन रही हो-2
माँ शारदे कहाँ, तू वीणा बजा रही हैं-2
हम दीन बाल कब से विनती सुना रहे है-2
चरणों में तेरे माता हम सर झुका रहे हैं-2
माँ शारदे कहाँ, तू वीणा बजा रही हैं-2
अज्ञान तम हमारा माँ, शीघ्र दूर कर दे-2
बल बुद्धि ज्ञान हमसे, माँ शारदे तू भरदे-2
माँ शारदे कहाँ, तू वीणा बजा रही हैं-2
रंजना झा