लोकतंत्र का महापर्व है, ये चुनाव है आया।
5 राज्यों की एसेम्बली का,चुनाव है आया।
एक चरण में होगा,उत्तराखंड गोआ पंजाब।
2चरणों में मणिपुर,7चरणों में यूपी में बाप।
विधानसभा चुनाव आया,वोट देने जाना है।
5वर्ष बाद फिर 7चरणों में देने को जाना है।
देश के अपने सभी,नागरिक जागरूक बनें।
18वर्ष ऊपर उम्र के,ये वोटर जागरूक बनें।
निज मताधिकार वास्ते, हमें रहना है सतर्क।
वोट ना बेकार जाये,डालें वोट तो पड़े फर्क।
लोकतंत्र में हर नागरिक,का है यह अधिकार।
करना हमें प्रयोग है,अपना निज मताधिकार।
वोट देना है हमको,ये हमारे हाथों में सुरक्षित।
इसपे कोई डाका न डाले,रखना इसे सुरक्षित।
ग्राम सभा टाउन एरिया,या हो नगर पालिका।
विधानसभा लोकसभा,या नगर महापालिका।
निज क्षेत्र में पड़ने वाले,हर चुनाव में वोट करें।
अपने ये वोट देकर,लोक तंत्र को मजबूत करें।
जब तक हम सब वोटर,होंगें नहीं स्वयं सशक्त।
तब तक देश राष्ट्र कैसे,हो सकता भला सशक्त।
सतर्क रहें,सशक्त रहें,जागरूक रहें,सुरक्षित रहें।
सभी मतदान करें, वोटिंग बूथ भी सुरक्षित रखें।
सब से पहले हम अपने,बूथ पर मतदान करें गें।
तत्पश्चात ही लौट के हम,घर में जलपान करें गें।
कोविड प्रोटोकाल का,हम सब करें पूरा पालन।
मास्क लगायें एवं 2गज दूरी,का भी करें पालन।
जब जिस क्षेत्र में वोटिंग हो,जाएं निज वोट करें।
प्रथमचरण से अंतिमचरण,तक में सब वोट करें।
शपथ लें हम वोट करेंगें,वोट करेंगें,यह वोट करें।
लोकतंत्र के इस महापर्व, चुनाव में हम वोट करें।
रचयिता :
डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ प्रवक्ता-पीबी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.