लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखने के लिये दिल का मिलना बहुत ज़रूरी है ।
ऐसा इसलिये क्योंकि जो रिश्ते दिल से जुड़ जाते वे कभी नही टूटते ।
सारी कमियॉ भी बर्दाश्त हो जाती बात जब दिल की आती ।
जो रिश्ते ऊपरी तौर से जुड़े होते या किसी मतलब से ,वे एक ना एक दिन टूट ही जाते है। दिल से जुड़े रिश्ते हर परिस्तिथि में साथ देते और ता उम्र निभते ।
रिश्तों की मज़बूती के लिये दिल मिलना बेहद जरूरी होता है ऐसा मेरा मानना है ।
दिली रिश्तों की डोर कच्ची नही होती
ये डोर टूटती नही कभी ।
ये रिश्तो की डोर ही तो हमें खुशियां देती
दर्द में भी ये साथ ना छोड़ती ।
हुमा अंसारी