आजकल हर तरफ, राजनीति का बोलबाला है
झूठे की जीत ,सच्चे का मुंह काला है !
राजनीति विश्व ,देश, समाज क्या, घर घर में है चल रही ,
जो है राजनीतिज्ञ, उसकी ही तूती बोल रही !!
राजनीति से तो इंसान क्या ,भगवान भी नही परे हैं
समय समय पर वो भी राजनीति के, पायदान पे हुए खड़े हैं !
कृष्ण की राजनीति ने ,महाभारत करवा दिया ,
पांडवो को विजयी बना, राज्य वापस दिला दिया !!
राजनीति के दांव पेच, शकुनि ने भी खूब खेला था
चौसर में हरा पांडव को ,द्रौपदी का चीर हरण करवाया था!
मधु कैटभ महिषासुर दानव, छल से मारे गए थे
माता दुर्गा के प्रताप से, स्वर्ग में देवगण बच पाए थे !!
पहले राजनीति अक्सर, अच्छे परिणाम हेतु था होता ,
आजकल तो राजनीति, सत्ता के लिए है होता !
राजनीति में डिग्री शिक्षा का, नही कोई महत्व है
सच्चे और ईमानदार के लिए, समझो बिलकुल ये व्यर्थ है !!
चुनाव के पहले सारे ,नेता बहुत घिघियाते हैं
लंबी लंबी बातें करते, वादों के तान सुनाते है !
सभी बात पे हामी भरते, ना नही ये कहते हैं
जीतने के बाद शकल ये, अपनी नही दिखाते हैं!!
अपनी हैं ये जेबें भरते ,शासन का पैसा खाते हैं
अपने पीढ़ी दर पीढ़ी का, भविष्य सुरक्षित करते है!
नही पड़ी है इनको अपने, देश की उन्नति और विकास का,
इन्हे पड़ी है अपने, खुद के सुखी संसार का !!
लोकतंत्र है अधिकार हमारा, अपना नेता चुनने का
स्वार्थी खाऊ नेता को, गद्दी से उतारने का !
देश के विकास के खातिर ,हमे सजग रहना होगा
वोट देने के समय सबको ,समझदारी दिखाना होगा !!
वैसे तो राजनीति घर घर, में भी व्याप्त है
बगल वाले पड़ोसियों को मुझसे, ज्यादा मेरा खयाल है
सास बहू ननद की, राजनीति बहुत पुरानी है
नानी दादी के जमाने से ही, चली आ रही यही कहानी है !!
नौकरी पेशे में भी ,राजनीति है बहुत चलती
चाटुकारिता की हर जगह ही ,बोली बहुत है लगती!
काम करो कम चाहे ,बॉस से इधर उधर की बतियाओगे
तलवे चाट चाट के उनका,प्रमोशन पाते जाओगे !!