बाल की खाल निकालना
सबको महामूर्ख खुद को मानते ज्ञानी
हर बात पर बहस करते
महामूर्ख अज्ञानी
स्वयं को सही सिद्ध करने को
देते प्रमाण अनेक
किंतु ज्ञानियों की सही बात को भी
सिरे से देते नकार
अपने अल्प ज्ञान पर
फूले नहीं समाते हैं
उन्हे कमतर साबित करने
की कोशिश में हरदम ही
तैयार रहते हैं
हर बात में बाल की खाल निकालना
प्रिय काम है उनका
जिसे करते हुए
दिल को सुकून है मिलता
पर नही जानते कि
हर बात में बाल की खाल
नही निकाली जाती ।