(शेर)- बहिन की रक्षा का वादा, यह रक्षा बंधन है।
भाई- बहिन के रिश्ते का सबूत, यह रक्षा बंधन है।।
नारी की अस्मिता की रक्षा, इस रक्षा बंधन से है।

सभी रिश्तों में सबसे प्यारा, यह रक्षा बंधन है।।

ओ मेरे भैया, आना तू आना।
रक्षाबंधन के दिन, भैया तू आना।।
भूल नहीं जाना, ओ मेरे भैया।
रक्षाबंधन के दिन, भैया तू आना।।
ओ मेरे भैया——————–।।

दुनिया में सबसे अच्छा, मेरा भैया है।
रोशन सितारों सा, मेरा भैया है।।
सितारों में मुझको, भूल नहीं जाना।
रक्षाबंधन के दिन, भैया तू आना।।
ओ मेरे भैया——————-।।

बाबुल की तरहां, तुमने पाला है मुझको।
माँ की तरहां तुमने, सम्भाला है मुझको।।
बचपन का लाड़ मुझपे भैया लुटाना।
रक्षाबंधन के दिन, भैया तू आना।।
ओ मेरे भैया——————–।।

लम्बी उम्र तुम्हारी, ईश्वर से मांगती हूँ।
खुशियां तुम्हारी मैं, हमेशा चाहती हूँ।।
रक्षाबंधन का वादा, भैया निभाना।
रक्षाबंधन के दिन, भैया तू आना।।
ओ मेरे भैया——————–।।

शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

Spread the love
Gurudeen Verma

By Gurudeen Verma

एक शिक्षक एवं साहित्यकार(तहसील एवं जिला- बारां, राजस्थान) पोस्टेड स्कूल- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया, तहसील- पिण्डवाड़ा, जिला- सिरोही(राजस्थान) 2900 से ज्यादा रचनायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *