तो जरूर करें रक्तदान
रक्तदान होता हैं महादान
रक्तदान करने से स्वयं के शरीर में होता लाभ,
नहीं होता कोई नुक्सान
न ही आती शरीर में कोई कमजोरी
डाक्टर के संरक्षण में दिया जाता रक्तदान
रक्तदान करके किसी की जान बचाकर
मिलती आंतरिक खुशी और संतुष्टि
रक्तदान करना होता पुण्य का काम
जात पात का नहीं है काम
रक्तदान करने से मिलें किसी को जीवन दान
नि: स्वार्थ भाव से अपना रक्त दे देना
आओ हम सभी को मिलकर आगे आना हैं
रक्तदान होता हैं महादान ये सभी को बताना हैं
रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त
गलत धारणाओं को जड़ से मिटा देना हैं
शिल्पा मोदी