यूँ ही थामे रखना बस तुम मेरा हाथ
कभी ना छोड़ना तुम मेरा साथ
चाहे हो हजारों मुश्किलें
चाहे हो गम हजार
बस थामे रखना हर पल मेरा हाथ
देखना मंजिलें भी तब होगी आसान
बढ़ाएंगे कदम जब दोनों एक साथ
यूँ ही थामे रखना बस तुम मेरा हाथ!
चाहे दुश्मन हो सारा जमाना
चाहे छोड़ दे हर कोई मेरा साथ
चाहे जिंदगी भी ले इम्तिहान
बस तुम ना छोड़ना मेरा कभी हाथ
देखना जमाना भी होगा तब हमारे ही पीछे
लड़ेंगे जब हर मुश्किल से दोनों एक साथ
बस यूँ ही थामे रखना बस मेरा तुम हाथ!