बड़ी कुर्बानियों से मिली है ये आजादी
बड़ी मेहनत से बना है अपना संविधान
बड़े परिश्रम से खिला है लोकतंत्र का बाग
इसे संवारने का प्रयास होना चाहिए
मेरे गणतंत्र का सम्मान होना चाहिए ।
कुछ लोग एकता नष्ट करने पे आमादा है
धर्म जाति के नाम पे लड़ाने पे आमादा हैं
भाषा, प्रांत के नाम भड़काने पे आमादा हैं
ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए
मेरे गणतंत्र का सम्मान होना चाहिए ।
सबसे ऊपर देश है ये बात ध्यान में सदा रखना
मेरा मुल्क मेरा अभिमान है, भाव मन में रखना
देश की खातिर जीना देश की खातिर मरना
देश के लिए कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए
मेरे गणतंत्र का सम्मान होना चाहिए ।
आप सभी को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां ।
जय हिंद
🇧🇬
💐💐💐🙏🙏🙏