आँखों से सिर्फ़ आँसू ही नहीं, पूरी नदियाँ गुजरती है, 
जब कहीं किसी रोज ,किसी की माँ गुजरती है l
कलेजा निकल पड़ता है, साँसे ठहर पड़ती है,
माँ की यादों पर जब , गहरी नज़र पड़ती है l
माँ का जाना दुख देता है, मानो मिटा देता सब कुछ ही, 
एक धक्का सा लगता है, जब ये कानों में खबर पड़ती है l
माँ ने ही दिया सब, कहाँ चुका पाए हम उतना,
हमारे किए में तो सदा ही, एक कसर पड़ती है ।
आँखों से सिर्फ़ आँसू ही नहीं, पूरी नदियाँ गुजरती है, 
जब कहीं किसी रोज ,किसी की माँ गुजरती है ।
दर्द इतना बढता है, मार ही दे समझो, 
मानो समंदर में, लहर पर लहर पड़ती है । 
माँ का दरजा, कुछ ऐसा है जीवन में हमारे, 
हमारे हँसने से हँसना ,रोने से बिखर पड़ती है ।
मुश्किल तो है समझाना, की माँ अब नहीं यहाँ, 
माँ के होने से तो, जिंदगियाँ सँवर पड़ती है ।
आँखों से सिर्फ़ आँसू ही नहीं, पूरी नदियाँ गुजरती है, 
जब कहीं किसी रोज ,किसी की माँ गुजरती है ।
लेखक – गोवर्धन कुमार 
हुसंगसर,बीकानेर(राजस्थान)
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>