पीली चूनर ओढ़ी धरा
देखो आज
फूलों की खुशबू से
बावरा हो रहा भंवरा
बिखेर रही तितली रानी
आसमान में रंग
नवयौवन पर चढ़ रहा
फागुन धीरे धीरे
कृष्ण और राधा का
होगा महारास
“ऋचा”को भी हो रहा
है अब ये आभास
प्रकृति का श्रृंगार हुआ
आया सुंदर”मधुमास”
@ऋचा कर्ण ✍️✍️😊