लोकतंत्र का आधार.. मतदान
लोकतंत्र का स्तम्भ है.. मतदान
सही व्यक्ति का चयन है मतदान
इसे व्यर्थ ना जाने दीजिये,
एक एक मत है बहुत जरूरी
अपने मत का प्रयोग जरूर कीजिये
शक्तिशाली बनाने क़ो देश क़ो
मतदान है बहुत जरूरी,
विकसित करने क़ो देश क़ो,
मतदान है जरूरी
18 साल हो या 80 साल
मतदान से जरूरी, नहीं कोई काम
जनता का है ये अधिकार
चुनने क़ो अपनी सरकार,
मतदान है देश का आधार,
है ये हर व्यक्ति का अधिकार,
करने क़ो लोकतंत्र की रक्षा,
व्यर्थ ना जाने दे अपना मताधिकार,
वोट देने अवश्य जाये,
अपनी तार्किक क्षमतानुसार
मतदान करने अवश्य जाएँ।
चाहे आये आंधी तूफ़ान
सबसे जरूरी है मतदान
यही होगा सबसे बड़ा योगदान,
सबसे अहम् है मतदान।
निकेता पाहुजा
रुद्रपुर उत्तराखंड