भिन्न भिन्न धर्म के लोग ,
भिन्न है जाति !
भाषा अलग, परिधान अलग
इनको अलग ना कर पाती ।
एक माला में पिरे रहते
जैसे सुंदर- सुंदर मोती।
भारत की सुंदरता,
भारत की संस्कृति ।
दुनिया भर में चर्चे भारत के,
है ये मिसाल एकता की ।
आओ हम सब मिल कर ये प्रयत्न करें..
सफल ना होने देंगें साजिश षणयंत्र रचने वालों की ।
दुनिया भर में कोई देश ना ऐसा
ना किसी देश में श्रेष्टा ऐसी ।
हुमा अंसारी