सबसे प्यारा, सबसे न्यारा ,
भारत देश है हमारा,
एक देश है, एक गरिमा इसकी,
धर्मनिरपेक्ष है, पहचान इसकी,
भाई चारा की है, अजब मिसाल,
भारत में देखा, हमने ये कमाल,
मंदिर, मस्जिद, या हो गुरुद्वारा,
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, हैं भाई भाई,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा ,
भारत देश है हमारा,
होली, दीवाली, राखी का त्यौहार,
भाईचारे के दिखते हैं संस्कार ,
गुरूकुल, मदरसा, या हो पाठशाला,
भाईचारे का हर, जगह बोलबाला,
नदी का तट हो या, हो समुद्र किनारा,
गंगा, यमुना, कावेरी, सबकी एक धारा,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा ,
भारत देश है हमारा,
सूर, तुलसी, और, कबीर के दोहे ,
वो भाईचारे का, गुण गान करते,
वेद, पुराण, गीता, ग्रन्थ और कुरान,
धार्मिक ग्रन्थ हें, आदर्श महान,
राष्ट्र में देखो, राष्ट्र-गान में देखो तुम ,
सब और भाईचारा, चंहुदिशी देखो तुम,
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा ,
भारत देश है हमारा ।
काव्य रचना -रजनी कटारे
जबलपुर म.प्र.