धारावाहिक भाग ४

महान और बहुत ताकतवर थी वह लड़की क्योंकि अक्सर जब कोई इस हालात से गुजरता है तो वह जीने की उम्मीद ही छोड़ देता है लेकिन मुन्नी ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया।चारो तर उसकी ही चर्चा थी वह जब किसी के गांव में घुसती तो सब उसे देखकर दरवाजे बंद करने लगते थे ।यह था उसका खोफ ।उसने भी सबसे बदला लेने का ठान लिया था। वह फिर अपने गांव गई लेकिन इस बार अपने मां से नहीं मिली । उसे गांव में घुसते ही अफरा तफरी मच गई।सब अपने अपने घरों में घुस गए ।लेकिन घर में घुसने से क्या होता है जिस पर अड़ी थी कि पाताल से ढूंढ ढूंढ कर एक एक को मौत के घाट उतार सकती थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। कहते है ना बुरा करने वाले के साथ बुरा देखने वाला भी दोषी होता है।मुन्नी दरवाजे तोड़ तोड़ कर एक एक को घर से निकाल कर गोलियों से भून दी।कितने औरतों ने उसके सामने गिड़गिड़ाई पर मुन्नी किसी की एक ना सुनी ।”मर्द के नाम पर कलंक हो ,जिंदा लाश हो और लाश को घर में नहीं रखा जाता ” ऊंचे आवाज में मुन्नी ने कहाडर डर के जीने से अच्छा है मर जाना मरो सालो उस कुत्ते ठाकुर के हाथों से मारने से अच्छा है मेरे हाथों से मरोंअब क्या था हर जगह मुन्नी छा गई थी ।उसे किसी चीज का डर नहीं था क्योंकी उसके पास खोने को कुछ नहीं था ।वहां से निकल कर वह वापस अपने पहले पति के गांव गई जहां से उसका किडनेप हुआ था ।इस बार मुन्नी अपने साथ अपने गैंग के सारे लोगों को लेकर गई थीऔर इस बार गोलियों के बौछार से बहुत से ठाकुरों को उठा लिया और एक एक को लाइन में लगा कर तड़पा तड़पा कर मार डाली कहा जाता है उसने 22 ठाकुरों को एक साथ गोलियों से भून दिया था । जिसके बाद सारे ठाकुर गुस्से से खौल उठे पर कर भी क्या सकते थे ।इस घटना के बाद मुन्नी को एक नाम मिला “बैडिट क्वीन “चारो तरफ इसी का जय -जयकार होने लगा क्योंकि पहली बार कोई ऐसी लड़की थी जो ठाकुरों को खौफ का धूल क्या चुकी थी।मुन्नी बहुत गरीबों और असहायों की मदद भी की ।इसलिए कहा जाता है जब समय बदलता है तो सबकुछ बदल देता है मुन्नी बहुतों से अपना बदला ले चुकी थी ।पर अभी बहुत कुछ बाकी था ।एक गरीब लड़की की जिंगदी कैसे बदलती है ।पर इस लड़की को बहुत कुछ सहना पड़ा।इतिहास में नाम दर्ज है फूलन देवी का ।डाकू थी यह पर इसने कुछ गलत नहीं किया ।देखते है आगे कैसी मोड़ पर खड़ी करती है इसे इसकी जिंदगी ।

क्रमशः

गौरी तिवारी भागलपुर बिहार

Spread the love
Gouri tiwari

By Gouri tiwari

I am student as well as a writer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *