भारत देश एक महान देश है,पर ये अभी कर रहा सामना कई बीमारियो का,कर लो इसे स्वीकार,
पढ लिख कर भी खाली बैठे,नही है रोजगार!
सबसे बडी बीमारी है इसमे से बेरोजगारी,
जनसंख्या वृध्दि से जंग लग गई डिग्रीया सारी!
रोजगार ना होने से है युवा लाचार,
कैसे करवाए इलाज मां का,जो है घर मे बीमार!
जनसंख्या वृध्दि होती जाती दिन रैन,
लगाम लगा लो इस पर, तो आए थोडा चैन!
कल सुनने मे एक किस्सा दयनीय आया,
हो गया बेरोजगार कोरोना मे,उसने बताया,
ले कर डिग्री घूम रहा था,रोजगार कही ना पाया!
भूख पेट की शांत करनी थी बच्चे की,तो ख्याल इक मन मे आया,
ईमान ताक पर रखकर, चोरो संग हाथ मिलाया!
मजबूर था वो इक बाप के रूप मे,फंसा बीच मंझधार! क्योकि रोजगार ना होने से है युवा लाचार !
श्वेता अरोडा