बेरोजगारी
युवा वर्ग के लिए
है महामारी
समाधान है
मिलकर ढूंढना
हम सबको
ग्रसित न हो
इस संक्रमण से
ये युवापीढ़ी
आशावादी हो
मानसिकता ऐसी
युक्ति ढूंढेंगे
बेरोजगारी
दूर हो,युवा तभी
आगे बढ़ेंगे
उन्नत देश
हमारा बने,आओ
ये नारा कहें
बेरोजगारी
महामारी से हमें
निजात पाना
मनीषा ठाकुर (कर्नाटक)