आज का युग,
बेरोजगारी से है तंग
हर पढ़े-लिखे पर
देते हैं सब व्यंग…
आज का नौजवान,
नौकरी पाने की इच्छा है रखता
नौकरी की तलाश में,
दर-दर है भटकता…
बेरोजगारी ने कर दिया,
युवा जीवन को बर्बाद
नशे की लत में
डूब गया आज का समाज…
बेरोजगारी ने पैसे का,
मोल है बतलाया
बिजली,पानी, राशन हो गया महंगा
सबको है समझाया…
महत्वपूर्ण है शिक्षा,
युवाओं को है समझाना
उन्नत देश हो तभी हमारा
बेरोजगारी की समस्या से
हमे मुक्ति है पाना ..
मंजू रात्रे ( कर्नाटक )