बडे धूमधाम से मा बाप ने, कर दिया बेटी का कन्यादान…
हाथ जोड़कर कहते रहते, रखना मेरी बेटी का ध्यान..
इतने सालों से बहुत ही लाड प्यार से पाला इनको हमनें
जोड दिया है रिश्ता इसका, आप लोगो के साथ रबने
अपने जिगर के टूकड़े को सौंप रहे हैं आपको
ससुराल में इतना प्यार देना कि भूल जाए मा बाप को
इतनी सी प्रार्थना है आपसे, हमारे साथ करना ये इंसाफ
भूल हो जाए इससे कोई, बिटिया समझ के कर देना माफ
बेटी तुम भी उस घर जाकर, देना सबको प्यार और सम्मान
कभी बडो को ना देना जवाब, माँ बाप का रखना सदा मान
प्यार से अपनो से छोटे का, रखना सदा तुम ध्यान
हर सुख दुःख मे खड़े रहना,भूलना कभी ना ये ज्ञान
रंजना झा