बुद्धि और सुंदरता में हो गई एक दिन चर्चा
दोनों में कौन अधिक अच्छा
सुंदरता को था बड़ा अंहकार,
सुंदर होने पर अपनी आकर्षित करने वाली अदाओं पर
बुढापा आने पर सारी चमक गायब हो जाए
खूबसूरत चेहरे पर झुर्रियाँ नजर आए
बुद्धि ने भी अपना मत आगे रखा
बल बुद्धि से भी हर कोई आगे बढ़ सकता
सही गलत की पहचान भी बुद्धि से होती
बिना सुंदर हुए भी बुद्धि वाला विजयी होता
आखिर में सुंदरता हारी बुद्धि के आगे,
सच ही कहा है बिना बुद्धि इंसान कुछ नहीं पाता
रंजना झा