जो लोग बीते हुए कल के साथ
अंतस् में कड़वाहट भरकर जिंदगी जीतें हैं
न तो वो खुद ही खुश रहतें हैं
न हीं ओंरों को खुश रहने देंतें हैं।
जो लोग बीतें हुए कल को
अपने ऊपर पर हावी रखते हैं
वो एक ही बात को चिव्ंगम के सम चबातें रहतें हैं
अपनी बात को सही साबित करने के लिए
दूसरों के दिमाग का दही कर देते हैं।
जो लोग बीतें हुए कल के साथ जीतें हैं
बीतीं बातों को गलें से लगाकर
जब भी बोलने के लिए मुंह खोलतें हैं; जहर ही उगलतें हैं
वो खुशनुमा माहौल को भी गमगीन में बदल देते हैं।
जो लोग बीतें हुए कल के साथ जीतें हैं
न खुद सुकुन से जीतें हैं
न ओंरों को सूकून सें जीने देते हैं
बीतें कल में जो भी उनके साथ बीता
उसका दोष दूसरों पर मढ़ने का हर संभव प्रयत्न करतें हैं।
शिल्पा मोदी✍️✍️