प्रकृति का सौंदर्य देखते ही बनता है
बसंत ऋतु का मौसम जब आता है ।
बाग – उपवन फूलों से खिल दल जाता हैं
सुंदरता देख मानव मन भी हर्षाता है ।
माहौल में पीलापन समां जाता है
जब बसंती पंचमी आता है ।
भक्तिमय माहौल में मच जाती है धूम शिक्षा संस्थानों में
ज्ञान की देवी सरस्वती माॅं का जब आगमन होता है ।
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि
माता सरस्वती और विद्याथिर्यों के लिए खास है ।
मां सरस्वती से सिर्फ एक ही कामना करते हैं
विद्यार्थीगण उनसे विद्या का वरदान मांगते हैं ।
नवीन उत्साह का जीवन में संचार होता है
बसंतोत्सव का त्यौहार जब आता है ।
जिसकी साधना में लगन होता है
मां का आशीर्वाद उन्हीं भक्तजनों को मिलता है ।
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
गुॅंजन कमल 💓💞💗