हर पल मीठा हो जीवन में इतना,
खीर जैसे गन्ने के रस की,
बधाई नव वर्ष की
लहलहाये सदा मुस्कान की खेती,
बातों में हो खुशबु सी खस की,
बधाई आनंद वर्ष की
दरवाजे सफलता के खुले हो सदा,
फैले धूप सी किरणें यश की,
बधाई उन्नति वर्ष की,
छाँव में स्नेह ममता की,
हो उम्र हजारों बरस की,
बधाई आरोग्य वर्ष की
– निगम झा
सशस्त्र सीमा बल
सिलीगुड़ी