दुनिया की हर खुशी मांगने वाले,
अपने बच्चों की खुशियों में
गमों में खुशी और दुखी होने वाले
वो शख्स सिर्फ पिता होते हैं,
बच्चों के लिए दुआ उन्नति मांगने वाले, सिर्फ पिता ही तो होते हैं,
हर रिश्ता खास होता है,
चाहे दोस्त रिश्तेदारो का,
पर वह रिश्ता जिसमें सफलता देखकर कभी जलन नहीं होती
अपने अरमानों का त्याग कर
अपना फर्ज बखूबी निभाने वाले
वह रिश्ता पिता का होता है,
मार्गदर्शक शुभचिंतक,
जिंदगी की हर एक मोड़ पर
सही मार्ग दिखाने वाले,
उस पिता को शत शत नमन
नाम -सपना कुमारी
जहानाबाद बिहार