अपने मेहनत और लगन से
हम उस आसमान को भी छू सकते है
कोशिश जो करे दिल से तो
पर्वत को भी पिघला सकते है
कौन नहीं छूना चाहे बुलंदी आसमानो की
कर सकता है कुछ भी
जिनकी खुद के अंदर ज़िन्दगी मे
कुछ कर जाने की हौसला होता है
आसान लगता है हर मुश्किल भी
ज़ब ज़िन्दगी मे खुद पर विश्वास होता है
जो आसानी से कभी
सुलझता नहीं
ज़िन्दगी भी एक गणित की तरह है
जिसने आज दुनिया के
हर किसी के दिल मे
अपना खुद का एक पहचान बनायीं है
करना होता है कोशिश
हर मुश्किल मे ज़िन्दगी की
तभी तो हर उलझन आसान होती है
ढूंढना पढ़ता है हर जवाब ज़िन्दगी मे
जो हर पल दिल हमसे सवाल करता रहता है
दुनिया मे आज वो
हम सबके लिए एक प्रेणा के स्वरूप है
जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित रामानुजन अवार्ड
प्रोफेसर नीना गुप्ता ने पाया है
एक मिशाल कायम कर दी है दुनिया मे
जो हर इंसान के ख्वाहिश से परह होता है
क्या खूब उदहारण दी है
अपने शिक्षक की मुश्किल आसान हेतु की
कुछ भी करो मन से करो
जितना भी मुश्किल सवाल होगा
उतनी ही आसान उसका जवाब मिलेगा
कितना मेहनत की होंगी उन्होंने
जो ज़िन्दगी की इस मुकाम तक आ पहुंची है
हम सोचकर देखे ज़रा उस तेह तक
की कितना लगन
और उल्लास उनके पढ़ाई मे होंगी
जिनके चलते आज पूरा देश
उनके इस सम्मान पर दिल से गर्व कर रहा है
ज़िन्दगी बीत जाती है किसी का यूही
ज़िन्दगी के उलझने सुलझाते सुलझाते
और इन्होने कम उम्र मे ही
इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टीट्यूट (ISI) कामान पायी है
भले इतनी उच्चाई तक न पहुचे हम कभी
जो युवा गणितज्ञों का सम्मान मिल सके
पर कुछ कोशिश करे मेहनत से तो
ज़िन्दगी के उलझी गणित को सुलझा सकते है
मन और लगन पढ़ने की हौसला दें बच्चों को
जो न चाह कर भी पढ़ाई मे बीफल होने लगे है
हम थोड़ी कोशिश करे जो उनके लिए
तो वो भी अपने भविष्य मे एक पहचान बना पायेंगे…..!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना… ✍️✍️