अजीब ही नही कुछ अलग सी है तेरी मेरी प्रेम कहानी
है मेरे पास तेरी और तेरे पास मेरी सिर्फ प्रेम की निशानी!
मुददते हो गई देखा नही जान को अपनी नजर भर के
भेज दिया प्यार को अपने नजरो से दूर,दिल पर पत्थर रख के,
आज सोचा तो भर आया दिल मे प्यार का सागर,आंखो मे पानी
चाहा था तुझे चाहेंगे तुझे,जीवन की आखिरी सांस तक,
तोडेंगे ना भरोसा तेरा,प्यार पर अपने विश्वास रख,
याद करेंगे लोग जब जब याद करेंगे हमारी कुर्बानी!
प्यार तेरा पाकर इस जीवन मे,हो गई संपूर्ण मै इस संसार मे,
अब ना चाहूँ कुछ भी,साथ तेरा पाकर लूं विदा इस संसार से!
प्यार मे तेरे पागल हो गई,बन गई मै दीवानी,
अजीब ही नही कुछ अलग सी है तेरी मेरी प्रेम कहानी!
श्वेता अरोड़ा