करो प्रयास अंतिम क्षण तक,
फिर चाहे जो हो अंजाम
जीवन के पथ में चलकर
तुम पाना अनुभव का ज्ञान…
पथ मुश्किलों से है भरे,
पीछे ना रखना पावं
आगे कदम बढ़ाते जाना
लगा देना जीवन का दाव…
उम्मीदों के पंख लगा कर,
भर ले अपनी उड़ान
वक्त आएगा ना दोबारा
रखना जीवन में ध्यान…
जितना तुम संघर्ष करोगे,
उतना मिले परिणाम
निरंतर चलना
जीवन का चक्र है
सफलता रूप, मिले इनाम…
मंजू रात्रे ( कर्नाटक )