रविश प्यार से स्वाति का चेहरा देख रहे होते हैं । स्वाति सबके बीच रविश को इस तरह देखता पाकर शरमा जाती है । और आंखें नीचे कर तेजी से अपने रूम में चली जाती हैं । कुछ देर बाद रविश भी स्वाति  के पीछे रुम में जाते हैं । जहां स्वाति अपने रूम में बने खिड़की की तरफ मुंह करके सिर झुकाए खड़ी थी ।
रविश पीछे से आकर , स्वाति के कान में धीरे से कहते हैं – आप वहां से ऐसे क्यूं चली आई ! 
स्वाति जो अब तक खिड़की को निहारे खड़ी थी । अचानक से रविश की तरफ मुड़कर कहती हैं – आपके कारण ‌! 
रविश अनजान बनते हुए – मेरे कारण ! वो कैसे ! 
स्वाति – अब ये भी मैं ही बताऊं ! 
रविश – बिल्कुल आप बताएंगी ! मैंने किया क्या है कि आप इस तरह से वहां से भाग आयी ! स्वाति को अपनी बाहों के घेरे में लेते हुए …हम तो बस अपनी खूबसूरत सी बीवी को देख रहे थे । अब इसमें हमें  किसी तरह की कोई गलती नहीं दिखती ! ( स्वाति को अपने सामने लाते हुए ) अगर आप को ये ग़लत लगता है , तो बात अलग है । 
स्वाति – मैंने ऐसा कब कहा ! रविश – वैसे मानना पड़ेगा आपको , मैंने कभी सोचा नहीं था कि आप रिचा को ऐसे हैंडल करेंगी ! 
स्वाति शून्य में निहारते हुए – मुझे भी नहीं पता था कि मैं रिचा के साथ ऐसे पैश आऊंगी । लेकिन किसी अपने को खोने के डर ने मुझे ये हिम्मत दी , की अपना हक किसी को नहीं देना चाहिए । चाहे वो कुछ पल के लिए ही क्यूं ना हो । 
रविश – आपको ऐसे देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई । अब आप हमेशा ऐसे खुश रहा करिए । 
स्वाति – रविश , पर मुझे डर लग रहा है । कहीं कुछ गलत ना हो जाए । कहीं रिचा अपने अपमान का बदला लेने के लिए कुछ गलत ना करें । 
रविश – नहीं करेगी कुछ गलत ! और मैं आपके साथ हूं ना , मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा । आप रिचा कि बिल्कुल भी फिक्र मत करिए । (रविश , स्वाति को गले लगाते हुए कहते हैं ) 
स्वाति – अब छोड़िए मुझे और आप हास्पिटल जाइए  ।‌ आपको देर हो रही है । 10 बज रहे हैं , आपके पेशेंट आपको कोस रहे होंगे कि डाॅ . रविश 
आजकल बहुत लेट आने लगे हैं । स्वाति , रविश से दूर होती हुई कहती हैं ।
रविश – अब उन्हें क्या पता कि अब ये डाॅ. रविश किसी के परमानेंट पेशेंट बन चुके हैं । 
स्वाति शरमाते हुए – आप भी ना .. कुछ भी बोलते हैं । अब जाइए , आपको लेट हो रहा है । 
स्वाति , रविश को बाहर तक छोड़कर आती हैं । 
स्वाति आज बहुत खुश हैं और उसकी खुशी उसके काम में दिख रही हैं । गुनगुनाते हुए घर के काम कर रही हैं , जिसे सरला जी ने भी महसूस किया । 
शाम को रविश जल्दी घर आ जाते हैं …
रविश घर पहुंच कर स्वाति से ” स्वाति आप और शिवांश तैयार हो जाइए । हमें कहीं जाना है । 
स्वाति घबराते हुए – कहां जाना है रविश ! सब ठीक तो है ना ..! 
रविश मुस्कराते हुए – सब ठीक है बस आप जल्दी से तैयार हो जाइए । मैं शिवांश को लेकर आता हूं । 
स्वाति बात काटते हुए – पर रविश जी ! आप इतनी हड़बड़ी क्यों कर रहे हो , सच में सब ठीक है ना ! 
रविश – हां .. सब ठीक है स्वाति , आप जाइए और जाकर तैयार हो जाइए । वैसे भी महिलाओं को तैयार होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है । धीमे से कहा रविश ने … जिसे स्वाति ने सुन लिया । 
क्या कहा आपने ! स्वाति ने पूछा !
रविश कुछ नहीं कहकर रूम से बाहर आ जाते हैं । 
रविश बड़बड़ाते हुए – यें स्वाति भी ना ! सोच ही लिया है , मेरी सरप्राईज का कबाड़ा करने का ,कितने सवाल करतीं हैं । कहते हुए सरला जी के कमरे में जाकर …
रविश – मां , शिवु है क्या आपके पास ! 
सरला जी – शिवु , मेरे साथ तो नहीं है । वो नेहा के साथ गया है , पता नहीं कब तक आयेंगे । क्यूं कुछ काम था ! 
रविश हिचकिचाते हुए – मां , वो मैं ..आज स्वाति और शिवांश को बाहर ले जाना चाहता था । इसलिए पूछ रहा । 
सरला जी – एक काम करो आज तुम दोनों चलें जाओ । शिवु को फिर कभी ले जाना और तुम दोनों शिवु की फ़िक्र बिल्कुल मत करना । मैं हूं ना , मैं सम्भाल लूंगी ।  अब तुम लोग जाओ । 
स्वाति के तैयार होकर रूम से बाहर आती है । 
रविश – आप बस दस मिनट रूकिए । मैं तैयार होकर आता हूं । 
थोड़ी देर बाद रविश काले पेंट और नीले शर्ट पहने सिर के बालों को अच्छी तरह से सेट किया हुआ था । जिससे रविश और भी हैंडसम लग रहे थे । स्वाति बस उन्हें ही देखें जा रही थी । 
रविश मुस्कराते हुए स्वाति के पास आकर  …
चलें वरना देर हो जायेगी ।
स्वाति – मगर शिवांश ! शिवांश नेहा के साथ गया है , उन्हें घर आते देर हो जायेगी । मां है ना मां सम्भाल लेगी शिवु को । अब चलें ! कहते हुए रविश ने अपना हाथ आगे बढ़ाया जिसे देख बिना किसी संकोच के स्वाति ने हाथ रविश जी के हाथ में दे दिया ।
कार के पास पहुंच कर रविश ने स्वाति के लिए कार का दरवाजा खोला । स्वाति के बैठने के बाद खुद अपनी तरफ की सीट पर आकर बैठ गये । रविश ने कार स्टार्ट की और सीधे महादेव घाट पहुंचे । जहां उस स्वाति को ले जाने वाले थे । पर रिचा की वजह से नहीं ले जा सके । महादेव के मंदिर पहुंचकर स्वाति के चेहरे पर मुस्कान आ गई । और स्वाति को देखकर रविश के । उन्होंने पास ही पूजा की सामग्री ली और  दोनों ने साथ में मंदिर में प्रवेश कर महादेव को प्रणाम किया । 
मंदिर में पूजा कर दोनों वहीं कुछ देर बैठे रहे । अचानक रविश को कुछ सूझा और उन्होंने मोबाइल निकाल कर स्वाति को नदी की निहारते हुए उसकी  पिक क्लिक करने लगे । फोटो खींचने के बाद उन्होंने चुपके से मोबाइल को अपने पाॅकेट में  रख लिया । 
रविश स्वाति के उड़ते हुए बालों को देख रहे थे । 
स्वाति उठते हुए – अब चलें ! अंधेरा हो रहा है , अब हमें चलना चाहिए । 
रविश – चलिए ..
रविश कार चलाते हुए शहर को पीछे छोड़ते जा रहे थे । शहर के पीछे छूटते ही जंगल शुरू हो गये । सूनसान रोड और रोड के दोनों तरफ घने लंबे पेड़ों वाला जंगल । स्वाति घबराते हुए रविश को देखती है , जो निश्चिंत होकर कार ड्राइव कर रहे थे । 
स्वाति अपने आसपास सूनसान सड़क को  देखते हुए , रविश की‌ बांह को पकड़ लेती है । 
रविश‌ , स्वाति‌ की तरफ देखते हुए – डरो मत स्वाति , हम सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं । कह कर रविश ने कार दूरी पर कार रोक दी । रविश पहले कार से उतरकर , स्वाति के तरफ के दरवाजे को खोलकर स्वाति की तरफ अपना हाथ बढ़ाते है । जिसे स्वाति रविश का हाथ थाम कर कार से बाहर आती है । 
थोड़ी दूर चलने पर ही स्वाति को बहुत सारी लाइटों से सजा एक बोर्ड दिखाई देता है । जिसे देखकर स्वाति खुश हो जाती हैं । स्वीटी दा ढाबा ….।
स्वाति उस ढाबे को मुस्कराते हुए देखकर रविश से कहती हैं। मैं तो इस ढाबे के बारे में भूल ही गई थी , एक अरसा हो गया यहां आये । पर आपको इस ढाबे के बारे में कैसे पता चला । रिसेप्शन के दिन बातों ही बातों में मां ने बताया था ।  ढाबे पर ज्यादा भीड़ नहीं है , इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे होते हैं । जिसे देखकर स्वाति एक –  बार फिर घबरा जाती हैं ‌। जिसे देखकर रविश , स्वाति का थाम लेते हैं । 
रविश – आप ये सब बातें छोड़िए और चलिए मुझे जोरों की भूख लगी है । स्वाति हामी भरकर रविश के साथ ढाबे में जाती हैं ।
दोनों ढाबे के बाहर ही बने खाट पर बैठ जाते हैं । कुछ देर बाद एक लड़का उनका आॅडर लेने आता है । 
रविश स्वाति को खाना आॅडर करने को कहते हैं । 
स्वाति , बिना ना नूकूर करे खाना आॅडर करने लगती हैं । 
स्वाति – हां भैया ! दो प्लेट नान , दो दाल मखनी , एक  प्लेट चावल और यहां की पसंदीदा मटर पनीर की सब्जी और मीठे में जो भी है एक प्लेट में सब थोड़ा – थोड़ा सब ले आऊं यही ना ! स्वाति की बात काटता हुआ वो लड़का कहने लगा …।
स्वाति मुस्कुरती हुई रविश को देखती है , जहां रविश आंखें फाड़कर स्वाति को देखें जा रहा था । 
स्वाति – क्या हुआ ! ये सब मैंने हम दोनों के लिए मंगवाया है । मेरे अकेले के लिए नहीं ! 
रविश – मैंने कुछ कहा क्या आपसे , मैं तो बस आपको याद दिला रहा था कि आप एक चीज मंगवाना तो भूल ही गई । स्वाति – भूली नहीं हूं , वो यहां के खानें के साथ फ्री मिलता है । मीठा आचार …।।
तभी खाना आ जाता है …
स्वाति – रविश जी , आप खाना लग गया है । और बहुत देर भी हो रही है जल्दी से खाना खाकर घर चलते हैं । देखिए ना मौसम भी बिगड़ने वाला है । ठंडी – ठंडी हवाएं चल रही है । 
रविश – कुछ नहीं होगा स्वाति जी आप बिल्कुल टेंशन मत लीजिए । मैं हूं ना ! उसी बात की तो टेंशन है , स्वाति अपने आप से ! 
रविश – आपने कुछ कहा ! स्वाति – कुछ भी तो नहीं।
रविश और स्वाति खाना खत्म कर जल्दी से घर के लिए निकलने वालें होते हैं कि ढाबे का मालिक उन्हें कहता है ।
ढाबे का मालिक – देखिए साब आप बुरा ना समझे तो एक बात कहूं । रविश के हामी भरने पर वो कहता है ‌। साब लगता है आप लोग बहुत दूर से आये है । अभी समाचार में बता रहे हैं की भारी बारिश शुरू होने वाली है । हो सके तो यहां से जल्दी निकल जाइए । वरना रास्ते में पड़ने वाले नाले में फंस जायेंगे । रविश उसकी बातें सुनकर उसे धन्यवाद कहकर । वहां से स्वाति के साथ निकल जाते हैं । लेकिन रास्ते में ही बारिश शुरू हो जाती है । धीरे‌‌ – धीरे कार को ड्राइव करके रविश और स्वाति किसी तरह घर पहुंचते हैं । कार को रखने के बाद दोनों भीगते हुए घर में घुसते हैं । जहां सरला जी पहले से ही दोनों का इंतजार कर रही होती हैं ।
सरला जी – ये वक्त है , तुम दोनों के घर आने का ‌! 12 बज रहे हैं । ऊपर से पूरी तरह से भीग चुके हो । डांटते – डांटते सरला जी पीछे घूम जाती है । रविश कुछ कहने ही वाले होते हैं कि स्वाति रविश का हाथ पकड़ कर उन्हें  कुछ भी कहने से रोक देती है । सरला जी मुड़ती है दोनों किसी अपराधी की तरह सर झुकाए खड़े रहकर कांपते रहते हैं । 
सरला जी – इतनी देर से मेरी डांट सुन रहे हो । जाओ जाकर कपड़े बदल लो वरना सर्दी लग जायेगी । जब तक मैं तुम दोनों के लिए काढ़ा बना कर लाती हूं । 
स्वाति रुम में जाकर अपने कपड़े लेकर बाथरूम में घुस जाती है । और रविश अपने कपड़े लेकर सरला जी के कमरे में चला जाता है । कुछ ही देर में सरला जी दोनों के लिए काढ़ा बनाकर लाती है । और अपने सामने बिठाकर दोनों को काढ़ा पिलाती हैं ।
सरला जी – बहुत रात हो गई है , अब तुम दोनों आराम करो । कहकर सरला जी चली जाती हैं ।
सरला जी के जाने के बाद स्वाति , रविश से …
स्वाति – रविश जी , आज के दिन को खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए धन्यवाद … ।
मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं । थैंक्यू सो मच … मेरी जिंदगी में खुशियां लेकर आने के लिए । 
रविश – धन्यवाद आपका जो आप मेरी जिंदगी में आईं । मुझे और मेरे परिवार को आपने दिल से अपनाया ‌। उसके लिए आपका धन्यवाद ‌। 
स्वाति – खुशियां क्या होती हैं ये तो भूल ही गई थी । लेकिन आज आपकी वजह से उन खुशियों को एक बार फिर से जी पाई हूं । कभी – कभी डर लगता है कि कहीं ये कोई सपना तो नहीं ! आंख खुले और टूट जाये । स्वाति , रविश के गले से लग जाती हैं । 
रविश – ये सपना नहीं , हमारी जिंदगी की हकीकत है । मैं आपसे वादा करता हूं कि परिस्थिति कैसी भी हो । मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा ….।।
स्वाति और रविश अपनी जिंदगी के सफर में प्यार की एक नई शुरुआत कर आगे बढ़ते हैं ….।।
                                             समाप्त
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *