पेड़ लगाओ धरा पर
हरियाली से श्रंगार करो
काट कर पेड़ों को
धरती को यूं बंजर न करो
मानव तुमने निज स्वार्थ में
हरे भरे पेड़ों को काटा
ऊंची ऊंची बिल्डिग खड़ी करने को
हरियाली को नष्ट किया
वायु प्रदूषण फैला कर
पर्यावरण को दूषित कर दिया
तपती धूप में जब
छांह कोपेड़ तलाशते
दूर दूर तक कोई
पेड़ नजर नआते
तब अपने किए कृत्य पर
तुम जरा भी ना पछताते
जब पेड़ ही नही रहेंगे धरा पर
पर्यावरण को केसे बचाओगे
आने वाली पीढ़ी को
क्या कह कर समझा ओगे।?
केसे स्वार्थ के वशीभूत होकर
धरती को बंजर किया
अपने ही हाथो अपने
सर्वनाश को न्योता दिया।